अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

लाभार्थी सम्मेलन का किया गया आयोजन

गाजीपुर  (जखनिया) शुक्रवार को सनसाइन सभागार में भाजपा केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा भाजपा सरकार पूर्ण रूप से गरीबों को समर्पित है। भाजपा की सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करते हुए मानव एकात्मवाद के सिद्धांत पर चलते हुए हर शोषित वंचित दलित सभी दबे कुचले समाज के लोगों को सरकार की सारी योजनाएं शुचिता और पारदर्शिता के साथ शत प्रतिशत उपलब्ध हो रही है। पूर्वत की सरकारें गरीबों के नाम पर राजनीति करते थी,धर्म के नाम पर बंटवारा करते थे पर उनके जीवन में परिवर्तन हो सुधार हो वह ऐसा कोई कार्य विगत 60 वर्षों में नहीं किया। जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है गरीबों के उत्थान के लिए नई योजनाएं संचालित हो रही हैं, उनके उत्तर प्रदेश की योगी सरकार साथ साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। और सारी योजनाएं बिना भेदभाव के हर तबके और हर वर्ग धर्म को मिल रही है। पीएम आवास, मुख्यमंत्री आवास, उज्जवला, आयुष्मान, सौभाग्यवती, जनधन, विकलांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, अटल पेंशन, किसान सम्मान निधि, स्किल डेवलपमेंट, मुद्रा योजना ऐसी सैकड़ों योजनाएं हैं, जो समाज की तस्वीर और तकदीर बदल रही हैं। उन्होंने कहा कि आप का जरूर आकलन करें कि पूर्व सरकारों ने अच्छा काम किया है कि वर्तमान में जो सरकार चल रही है वह अच्छा काम कर रही है और जो आपके लिए काम कर रहा है, उसके साथ खड़े रहे। लाभार्थी सम्मेलन के बाद 19 जून को आयोजित डिप्टी सीएम के सभा स्थल का निरीक्षण उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी के साथ किया और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर जिला महामंत्री ओम प्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दया शंकर पांडेय, विधानसभा संयोजक मुराहु राजभर, जिलाउपाध्यक्ष विपिन सिंह, सरोज मिश्रा, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा, रामराज बनवासी, रमेश सिंह पप्पू, उमाशंकर यादव, धर्मवीर राजभर, पीयूष सिंह, अशोक गुप्ता, मृदुला पांडेय, अनीता चौहान, मीनू उपाध्याय, अरविंद चौहान, हंसराज राजभर, अटल सिंह राकेश राजभर सहित भारी संख्या में लाभार्थी महिलाएं, पार्टी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।