गाजीपुर (भांवरकोल )। क्षेत्र कनुवान गांव स्थित आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। इसमें श्रद्धालु जमकर थिरके। इस मौके पर पूरा कथा परिसर भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों तथा नंद के आनन्द भयो, जय कन्हैयालाल की जय से गूंजायमान हो उठा। कथा के दौरान कथा व्यास पंडित रुद्रनारायण उपाध्याय शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला। और उन्होंने कहा कि मथुरा के राजा उग्रसेन का लड़का कंस जब अपने ही पिता को राजगद्दी से हटाकर स्वयं मथुरा का राजा बन गया, देवताओं के ऊपर अत्याचार बढ़ गया, तब देवताओं और पृथ्वी के प्रार्थना पर स्वयं परमपिता परमात्मा शरीर धारण करके पृथ्वी के कष्टों को दूर करने के लिए अवतार लेते हैं
जब जब होई धरम के हानि, बाढ़ई असुर अधम अभिमानी | तब तब प्रभु धरी विविध शरीरा, हरहिं कृपानिधि सज्जन पीड़ा॥
यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत |
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्॥
अर्थात भगवान स्वयं श्रीमद्भगवद्गीता में इस बात को कहते हैं, तो पृथ्वी पर अधर्म का साम्राज्य बढ़ गया, धर्म का ह्रास होने लगा ऐसे समय में देवकी माता एवं वसुदेव जी के गोद से स्वयं भगवान श्रीकृष्ण के रूप में अवतार लिए पहले तो देवकी के छह पुत्रों को कंस ने मार डाला सातवें पुत्र के रूप में बलदाऊ भैया संकल्प के माध्यम से माता रोहिणी के गर्भ में स्थापित हो गए तत्पश्चात देवताओं के प्रार्थना पर स्वयं भगवान हरि आठवीं संतान के रूप में मां देवकी के गर्भ में आए कंस के अति सुरक्षित कारागृह के बंधन को तोड़ते हुए भगवान अपने पिता वासुदेव जी के साथ रात्रि में ही गोकुल में नंद बाबा के पास पहुंच गए तथा वासुदेव जी लाला को रखकर लाली को लेकर पुनः कंस के कारागृह में आकर बंद हो गए और कंस ने जैसे ही उस कन्या को मारने का प्रयास किया तुरंत ही वो कन्या कंस के हाथ से छुटकर आकाश में जाकर कहने लगी कि तुझे मारने वाला तो जन्म ले चुका है और गोकुल में नंदबाबा ने कन्हैया के जन्मोत्सव को खूब धूमधाम से मनाया। इस दौरान मुख्य यजमान दया शंकर राय, विजय शंकर राय, हरिनारायण ,राय हेमंत राय, जनार्दन राय, रामनिवास राय, राघवशरण राय, श्रीनिवास राय, मुन्ना राय, बंगली राय, तारा नाथ राय, मंगला राय, अनंता राय, बिजेंद्र राय, रवी पाण्डेय ,कृष्णनंद पाण्डेय, हरिशचंद्र पाण्डेय, रामाकांत पाण्डेय, परस शर्मा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।