ब्राह्मण जन सेवा मंच की बैठक में स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया

भांवरकोल (गाजीपुर )क्षेत्र के लोचाइन में श्रीनिवास पाठक के निवास पर ब्राह्मण जन सेवा मंच के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित कर आगामी 20 नवंबर को गाजीपुर के लंका मैदान में ब्राह्मण जन सेवा मंच के छठें स्थापना दिवस को पूरे जोर-शोर के साथ मनाए जाने के तौर-तरीकों पर विचार किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रह्मानंद महाराज द्वारा बाबा परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात दीप प्रज्वलित कर किया गया । बैठक में मंच के मुहम्मदाबाद प्रभारी जय नारायण उपाध्याय ने संगठन की उपयोगिता पर व्यापक प्रकाश डालने के पश्चात संगठन की मजबूती की आवश्यकता पर बल दिया गया। कहां यह मंच पूरी तरह से गैर राजनीतिक है और इस मंच के माध्यम से समाज का चतुर्दिक विकास करना ही इसका लक्ष्य है जो सभी के सहयोग एवं एकता से ही प्राप्त हो सकता है ।बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 20 नवंबर को ब्राह्मण जन सेवा मंच के स्थापना समारोह स्थल लंका का मैदान गाजीपुर के लिए सभी लोग हैदरिया फखनपुरा के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के नजदीक एकत्रित होंगे और स्वयं की मोटरसाइकिल अथवा चार पहिया वाहन पर सवार होकर एक साथ लंका के गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। अपने वाहनों पर यातायात नियमों का पालन करते हुए स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के इच्छुक लोगों की मदद भी कर सकते हैं जो एक सराहनीय कार्य होगा । बैठक में विशिष्ट अतिथि हरि कृष्ण उपाध्याय तथा सत्येंद्र नाथ शुक्ला के अलावा संत कुमार तिवारी ,बृज नारायण पाठक ,ब्रह्मानंद पाण्डेय ,राजेश कुमार मिश्र, मुनेंद्र मिश्र ,लोलार्क मिश्र ,रामसेवक मिश्र, तारकेश्वर तिवारी, विनोद कुमार ओझा, ओमप्रकाश पाण्डेय ,मुन्ना तिवारी,पारस ओझा,महानंद पाण्डेय, आशुतोष एवं आशीष पाठक आदि विप्र गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम विशाल पाण्डेय तथा संचालन मंच के भांवरकोल प्रभारी विंदेश्वरी उपाध्याय ने किया। आगंतुकों के प्रति आभार श्रीनिवास पाठक ने ज्ञापित किया