बोलीं डीएम, छठ घाटों पर कराई जाए साफ-सफाई
गाजीपुर – गाजीपुर जनपद में छठ पूजा का पावन पर्व अत्यधिक धूमधाम से मनाया गया, जिसके कारण गंगा जी के किनारे के अधिकांश घाटों पर पूजन सामग्री इत्यादि अधिक मात्रा में पड़ी रह गयी, जिसको ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी, गाजीपुर अध्यक्षा, जिला गंगा समिति द्वारा तत्काल गंगा घाटों के सफाई के निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में सदस्य सचिव जिला गंगा समिति, प्रभागीय निदेशक, गाजीपुर द्वारा दिनांक 01.11.2022 को राज्य स्वच्छ गंगा मिशन (नमामि गंगे) के सहयोग से विशेष स्वच्छता एवं जन जागरूकता अभियान चलाया गया। गंगा के किनारे के प्रमुख घाटों पर जैसे कि बड़ा महादेवा, नवपुराघाट, ददरीघाट, कलेक्टरघाट एवं स्टीमरघाट पर वृहद स्तर पर साफ-सफाई कूड़े का एकत्रीकरण एवं डिस्पोजल किया गया। स्वच्छता अभियान में स्थानीय लोगों की सहभागिता पर बल दिया गया। स्थानीय जनता ने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। नमामि गंगे की टीम द्वारा स्वच्छता अभियान में गंगा को एवं उसके किनारे के घाटों को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई गयी। नमामि गंगा की टीम द्वारा गंगा को साफ-सुथरा रखने व गंदगी न फैलाने के बारे में भी जानकारी दी गयी। प्रभागीय निदेशक, गाजीपुर द्वारा जनता से आह्वाहन किया गया कि गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाये रखने हेतु सभी की सहभागिता आवश्यक है। स्वच्छता अभियान में जिला गंगा समिति के वालंटियर्स, वन विभाग की टीम, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों एवं स्थानीय जनता ने प्रतिभाग किया। यह सफाई अभियान अगले कुछ दिनों तक गंगा किनारों के घाटों पर लगातार चलता रहेगा। छठ के इस पावन पर्व पर जिलाधिकारी / अध्यक्षा, जिला गंगा समिति के निर्देशन में जनजागरूकता विभिन्न प्रतियोगिताओं गंगा आरती एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।