अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

बीसी सखियों को साड़ी वितरण किया गया

 

भांवरकोल (गाजीपुर) स्थानीय ब्लॉक परिसर में शासन की ओर से एन आर एल एम योजना के तहत सभी बीसी सखियों को एक एक साड़ी का वितरण किया गया।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी रामकृपाल यादव ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की क्रियाशीलता के लिए बीसी सखी की बड़ी जिम्मेदारी है।शासन की मंशा के अनुरूप समूहों को हर हाल में सक्रिय कर महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जा सके ।उन्होंने कहा कि समूहों को बैंकों में खाता संचालन आदि में किसी भी प्रकार के गतिरोध हो तो सम्बन्धित शाखा प्रबंधक से मिलकर उसके निस्तारण में हर संभव सहयोग करें। यदि बैंक शाखा प्रबंधकों की ओर से कोई हीलाहवाली की शिकायत हो तो मुझे तत्काल अवगत कराएं जिससे समस्या का निराकरण कराया जा सके। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सतीश राय, ब्लाक कोआर्डिनेशन बिनोद यादव एवं सभी बीसी सखी मौजूद रहीं।