बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात

जखनिया (गाजीपुर ) आज मन की बात का 99वाँ एपिसोड जखनिया शक्ति केंद्र के बूथ संख्या 203 पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने सुना। उक्त अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा मन की बात से हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है। इस कार्यक्रम के जरिये हम सबको देश के कोने कोने में हो रहे आधुनिक विकास और प्रयास के कार्यों से मोदी के माध्यम से अवगत होते हैं और एक नई ऊर्जा के साथ देश समाज के प्रगति लिए कार्य करने का बल मिलता है। मोदी जी ने कहा आज जिस प्रकार से भारत के बेटियों ने परचम फहराया है वह अतुल्यनीय है। तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में हमारी बेटियों ने कई लोगों की जान बचाई जिसकी तारीफ पूरे विश्व में हुई। आज हमारी बेटियां जल, थल, वायु सेना में नेतृत्व कर रही हैं। शालीज धामी हो चाहे शिवा चौहान हो सेना मे अपना परचम लहराया है। भारत की पहली महिला लोको पायलट सुलेखा यादव आज भारत के सबसे हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को चला रही हैं। टी-20 वर्डकप में बेटियों ने अपना परचम लहराया। निश्चित रूप से नारी शक्ति की यह ऊर्जा विकसित भारत की प्राणवायु है। भारत में सूर्य हमेशा शक्ति और उपासना का केंद्र रहा है। आज उसी ऊर्जा का उपयोग कर भारत सोलर पावर एनर्जी में नए मुकाम हासिल कर रहा है और स्वच्छ भारत की नीव रख रहा है। महाराष्ट्र के पुणे शहर का ऑलिव बिल्डिंग सोसायटी, गुजरात का दीव शहर अपने सोलर पावर संसाधन के द्वारा दिन के पूरे ऊर्जा की खपत कर रहा है जो लोगों के लिए अनुसरणीय है। हम सब को भी उनसे सीख लेनी चाहिए। मोदी ने कहा हमारा देश शिवी और दधीचि की भूमि है जहां अनादि काल से अपने शरीर दान देकर दूसरों की जान बचाने की परंपरा रही है, उन्होंने कहा हो सके तो लोग दूसरों की रक्षा के लिए मृत्यु उपरांत शरीर दान देने के लिए आगे आए। मोदी ने कहा आज हमारा कश्मीर बदल रहा है आगे बढ़ रहा है। डल झील खूबसूरत और घूमने का स्थान मात्र ही नहीं है बल्कि डल झील में कमल के खेती “नादरु” का व्यापार का एक संसाधन बना है कश्मीर की घाटियों में लैवेंडर फूलों की खेती सबके लिए आकर्षण का केंद्र बनी है, साथ ही साथ जब बात कमल के फूलों की हो रही हो तो हाल में ही कुपवाड़ा में मां शारदा मंदिर का लोकार्पण वहां के स्थानीय लोगों के सहयोग से हुआ जिनके लिए उनको हृदय से बधाई देता हूं। आगे मोदी ने कहा कहीं-कहीं करोना के मरीजों की संख्या बढ़ने की खबर आ रही है, हम सबको सावधान रहने की जरूरत है और हमें अपने कर्तव्यों को सबसे आगे रखकर इस बीमारी को भी भगाना है और भारत को भी स्वच्छ बनाना है। मोदी जी ने कहा अगले महीने के 30 अप्रैल को मन की बात का 100वाँ एपिसोड प्रसारित होगा। हम आप सबसे अपील करते हैं कि अपने सुझाव और विचार हमें जरूर प्रेषित करें आपके विचारों का हमें बेसब्री से प्रतीक्षा रहेगी। इस अवसर पर रविंद्र चौरसिया, संजीव त्रिपाठी, छोटे लाल प्रजापति, सुनील सिंह टिंकू, रवि भारद्वाज, नीरज कुशवाहा, नारद गोड़, फारुख हुसैन, मोनू सिंह सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे।