बीएसएफ जवान विनोद पांडेय पंचतत्व में विलीन, लोगों ने दी श्रद्धांजलि
![](https://theghazipurkhabar.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221221-WA0177.jpg)
सुहवल (गाजीपुर )रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नवली गाँव निवासी एवं बीएसएफ के 19 बटालियन में तैनात जवान विनोद कुमार पांडेय 39 वर्ष का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर बीते मंगलवार की देर रात्रि को असम से सडक मार्ग के जरिए बीएसएफ के वाहन में दर्जनों सशस्त्र जवान के द्वारा गाँव पहुंचते ही कोहराम मच गया।जिसके बाद परिजन रोने बिलखने लगे,व गाँव में पूरी तरह से मातम पसर गया।मृत जवान का अंतिम दाह स्ंस्कार बुधवार को गहमर गंगा घाट पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ किया गया,मुखाग्नि उनके बडे पुत्र ओंमकार पांडेय के द्वारा देते ही सबकी आखें नम हो गई,विनोद कुमार पांडेय अमर रहे ,जब तक सूरज चांद रहेगा विनोद पांडेय का नाम रहेग,गगनभेदी नारे लगने लगे। इसके पूर्व जवान के पार्थिव शरीर के आने की जानकारी होते ही आज बुधवार को सुबह से ही क्षेत्र के गणमान्य,जनप्रतिनिधि सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आदि लोगों का अपने लाल को श्रद्धांजलि देने के लिए तांता लग गया ।
मृत बीएसएफ के जवान के पार्थिव शरीर के साथ उनके 19 बटालियन आलमगंज डुबरी असम के बीएसएफ के इंस्पेक्टर हेमंत कुमार,लखनऊ 11 बीएसएफ बटालियन के मेजर शंम्भूनाथ यादव,ए एस आई गुलाब सिंह, सेवराईं एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया, रेवतीपुर थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी, नगसर थानाध्यक्ष आनंद कुमार भारती,अजय पांडेय,फुन्नू शुक्ला, पूर्व प्रमुख मुकेश राय,लल्लन सिंह, धनजी सिंह आदि ने पार्थिव शरीर पर पुष्प चढा श्रद्धांजलि दिया।पत्नी नीतू पांडेय, मां आशा देवी व दोनों बच्चों क्रमशः ओंमकार पांडेय व आदित्य आदि परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था,जवान के इस अंतिम यात्रा में सैकडों लोग दर्जनों बाईक,चार पहिया वाहन शामिल रहे,जिस बीएसएफ के वाहन में पार्थिव शरीर रखा था,उसे फूलों से पूरी तरह से सजाया गया था।मृत जवान ने छोटे भाई सचिन कुमार पांडेय ने बताया कि बीएसएफ के 19 बटालियन में आरक्षी के पद पर तैनात उनके बडे भाई विनोद कुमार पांडेय बीते चौदह दिसंम्बर को ड्यूटी के दौरान पोल पर चढकर कुछ काम कर रहे थे,कि अचानक अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर पडे थे,जहां उनका कमांड अस्पताल में इलाज के चार दिनों बाद बीते 18 दिसंम्बर की रात्रि को निधन हो गया था।