बिजली विभाग : शहरी क्षेत्र में चलाया बृहद मॉर्निंग रेड अभियान और ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया गया मेगा कैंप

गाजीपुर । बिजली विभाग ने बृहद मॉर्निंग रेड अभियान चलाया।बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार एवं एक्सईएन नगर आशीष कुमार के नेतृत्व में नूरुदीनपुरा,कचौड़ी गली,नई सब्जी मंडी,बरबरहाना समेत दर्जनों मुहल्लों में आज बिजली विभाग की 4 टीमों ने सुबह 6 बजे से 10 बजे तक लगातार चेकिंग किया ।जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा।बिजली चेकिंग में करीब 12 उपभोक्ता को बिजली का चोरी करते पकड़े गये जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज की जा रही है।इसके अलावा करीब 135 घरों की बिजली काटी गयी
जिनके ऊपर लगभग 67 लाख बिजली बिल बकाया थे।चेकिंग के दौरान करीब ₹ 11 लाख के बकाये की भी वसूली की गयी।बिजली विभाग के एक्सईएन आशीष कुमार ने अभियान की पुष्टि करते हुए बताया कि आज पूरे शहर के अधिकारियों, कर्मचारियों की 4 टीमों को चेकिंग में लगाया गया था। चेकिंग में अधीक्षण अभियंता एवं वह खुद भी शामिल रहे साथ में विजिलेंस की टीम भी मौजूद रही।उन्होंने बताया कि आज मोहम्दाबाद एवं करीमुद्दीनपुर में एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत मेगा कैंप का आयोजन भी किया गया। जिसमें लगभग 150 उपभोक्ताओं के पंजीकरण कराकर 8 लाख की धनराशि जमा कराई गई है।उन्होंने आगे बताया कि आज तक खण्ड के अंतर्गत कुल 7000 उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण कराकर 12 करोड़ रुपए की धनराशि जमा कराई गई है आगे भी प्रतिदिन मॉर्निंग रेड एवं मेगा ड्राइव अभियान चलाकर बिजली चोरी एवं बकायेदारों पर शिकंजा कसा जाएगा।