बाल दिवस पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, विभिन्न प्रतियोगिताओं में रहे अव्वल

गाजीपुर। वेलफेयर क्लब गाजीपुर के तत्वावधान में नगर स्थित गौरी शंकर पब्लिक स्कूल, तुलसी सागर में बुधवार को बाल दिवस खेल पखवाड़े का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष डॉ. शरद कुमार वर्मा और विद्यालय के प्रबंधक राजेश्वर सिंह ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। खेल प्रतियोगिताओं का संचालन क्लब के खेल प्रभारी विनोद मिश्रा ने कराया।यूरो किड्स वर्ग के साइकिल रेस में आकाश प्रथम, मानवी द्वितीय, अथर्व तृतीय, टॉफी रेस में आदर्श प्रथम, शिवांश द्वितीय, श्रेया तृतीय, टॉफी रेस कई कक्षाओं के छात्रों में अलग अलग कराया गया जिसके अनुसार शिवांश प्रथम, शानवी द्वितीय, दिव्यांश तृतीय, टॉफी रेस में यश प्रथम, रेहान द्वितीय, पुलकित तृतीय, बिस्किट रेस में अनमोल प्रथम, सिद्धि गुप्ता द्वितीय, शिवांश त्रिपाठी तृतीयपीनट रेस में आदित्य मौर्य प्रथम, अरशद इमरान द्वितीय, अनमोल तृतीय, टॉफी रेस में कृष्णा प्रथम, अमानत द्वितीय, विधि व काजल यादव संयुक्त रूप से तृतीय, सुई-धागा रेस में अनोखी प्रथम, निशा यादव द्वितीय, आराध्या तृतीय
मार्बल रेस में आयुष प्रथम, जानवी द्वितीय, ट्रिपल लेग रेस में अनुज प्रथम, कृष्ण गुप्ता द्वितीय, आयुष कुमार तृतीयविजेताओं को पुरस्कार विद्यालय प्रबंधक राजेश्वर सिंह, श्रीमती रीता सिंह, क्लब अध्यक्ष डॉ. शरद कुमार वर्मा, जनपद गवर्नर पवन पांडे और खेल प्रभारी विनोद मिश्रा द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम का कुशल संचालन उप-प्रधानाचार्य आराधना सिंह ने किया।इस अवसर पर विद्यालय के कोऑर्डिनेटर लल्लन सिंह, प्रशासनिक अधिकारी सत्य प्रकाश त्रिपाठी, अनुराग गुप्ता, विजय शंकर राय, विजय श्रीवास्तव, सच्चीस, रविंद्र प्रजापति, श्रेयांशी, सुनिधि, आकांक्षा, गजाला, कविता, सुनीता सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद कुमार ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।