अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
बाइक चलाएं तो हेलमेट जरूर लगाएं

दुल्लहपुर ( गाजीपुर ) जखनियां तहसील के उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी यशवंत कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी निर्लेंदु चौधरी ,तहसीलदार राम जी सहित विद्यालय के बच्चे और टीचर की उपस्थिति में आज सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर एक रैली निकाली गई। जिसको हरी झंडी दिखाकर रवाना किए, रैली नारे लगाते हुए जखनियां तहसील से सब्जी मंडी होकर जखनियां बाजार में भ्रमण किए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ने लोगों से आग्रह किया कि जब भी बाईक या वाहन चलाएं पूरी तरह से सरकार गाइडलाइनों का पालन करें। हमेशा बाईक पर हेलमेट जरूर लगाएं तथा सीट बेल्ट जरूर डालें और ट्रिपल सवारी न चले।