अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर

गाजीपुर । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत फसलों का बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर,2022 किसान भाइयों से अनुरोध है कि जिनको अपने फसलों का बीमा कराना है। वे 31 दिसम्बर तक अपने फसलों का बीमा अवश्य करा लें। जिला कृषि अधिकारी ने सूचित किया है कि वे किसान जिनका के0सी0सी0 बना हुआ है, यदि अपने फसलों का बीमा नही कराना चाहते है, तो 24 दिसम्बर तक अपने बैंक शाखा से सम्पर्क कर यह लिखित रूप से अवगत करा दे कि हमारे फसल का प्रीमियम न काटा जाय। अन्यथा कि स्थिति में प्रीमियम काटकर सम्बन्धित बीमा कम्पनी को बैंको द्वारा दे दिया जाएगा। किसान भाई यह भी सुनिश्चित कर ले कि यदि उनके खाते से प्रीमियम कटा हो तो बैंक प्रीमियम की धनराशि बीमा कम्पनी को दी है अथवा नहीं इसका प्रमाण पत्र बैंको से प्राप्त कर ले।