अपराधग़ाज़ीपुर

फरार इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

गाजीपुर।  कोतवाली पुलिस गाजीपुर ने तीन साल से फरार ईनामी बदमाश को  बुधवार को गिरफ्तार किया है। एसपी ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध-अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि दस हजार के ईनामियां बदमाश रोडवेज बस स्टैण्ड के पास खड़ा होकर बस का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और तीन साल से फरार सैदपुर के होलीपुर निवासी अच्छेलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पकड़े गये बदमाश के ऊपर कई मुकदमें दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में विशेश्वरगंज चौकी प्रभारी अमित कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक कौशलेश कुमार शर्मा, हेडकांस्‍टेबल रमेश तिवारी, तथा कांस्‍टेबल नीतेन्द्र यादव शामिल रहे।