पूर्व विधायक स्व0 कृष्णानंद राय के भाई का निधन
भांवरकोल (गाजीपुर ) पूर्व विधायक स्व० कृष्णानन्द राय के अग्रज गोड़उर गांव निवासी रामनरायण राय का 70 बर्ष की आयु में बुधवार की रात्रि में आकस्मिक निधन हो गया। वे स्व० विधायक कृष्णानंद राय के तीन भाईयों में दूसरे नंबर पर थे। परिवार सूत्रों ने बताया कि कल अपराह्न रामनारायन राय की तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन देर शाम उनकी हालत में सुधार नहीं होने पर गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। जहां वाराणसी जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।उनके निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। काफी संख्या में क्षेत्रवासी उनके वाराणसी एवं गोड़उर उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों से शोक संवेदना ब्यक्त किया।उनका अंतिम संस्कार गुरुवार की सुबह वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट पर किया गया।वे अपने पीछे दो पुत्रों एवं एक पुत्री सहित भरा पुरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी शव यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल रहे। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र मनोज राय ने दी। उनकी पत्नी उर्मिला राय रोते-रोते बेसुध हो जा रही थी उनके दरवाजे पर शोक जताने वालों ग्रामीणों की भीड़ लगी है।