अपराधग़ाज़ीपुर

पुलिस मुठभेड़ में वांछित अपराधी गिरफ्तार

गाजीपुर ।  पुलिस अधीक्षक  के द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग हेतु दिए गए आदेशों निर्देशों के क्रम में जनपद में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही थी की दिनांक 21/11/2022 को, कासिमाबाद पुलिस को जरिए मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई की, लूट व चोरी की विभिन्न घटनाओं में शामिल वांछित शातिर अपराधी कासिमाबाद के किसी सर्राफा व्यापारी की हत्या के प्रयास में क्षेत्र में क्रियाशील है, जिसके क्रम में थाना कासिमाबाद क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सटे हुए सिदौत गांव के पास, थाना कासिमाबाद पुलिस टीम द्वारा बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग की जा रही थी की समय करीब 09.30 बजे रात्रि दो अज्ञात बाइक सवार बदमाश जिन्हें चेकिंग हेतु रोकने की कोशिश की गयी तो पुलिस को गाली देते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की समान्तर सर्विस लेन से भागने लगे ,घटना पर प्रतिक्रिया दिखाते हुए इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद द्वारा कंट्रोल रूम को देते हुए बदमाशों का पीछा किया गया, कन्ट्रोल रूम की सूचना पर, पूर्व से ही कासिमाबाद थाना क्षेत्र में भ्रमणशील स्वाट टीम द्वारा घटनास्थल की तरफ बढकर बदमाशो की घेराबंदी करने का प्रयास करते हुए, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के समानांतर सड़क पर ही कुछ दूरी पर बदमाशो की घेराबंदी की गयी, बदमाशो की फायरिंग के जवाब में पुलिस टीम द्वारा की गई फायरिंग से एक बदमाश जिसका नाम निखिल यादव है, को पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया तथा दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा। घायल बदमाश को कासिमाबाद सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक पूछताछ से अभियुक्त द्वारा अपने सहयोगी का नाम ओमप्रकाश यादव पुत्र शिवधनी यादव निवासी ग्राम न्यायीपुर थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर बताया, जो की मौके पर से भागने में सफल रहा। इस संबंध में आगे पूछताछ और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घायल व गिरफ्तार अभियुक्त
1. निखिल यादव उर्फ शेरा पुत्र स्व0 गोकुल यादव निवासी ग्राम परसुपुर थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर।
फरार वांछित अभियुक्त
1. ओमप्रकाश यादव पुत्र शिवधनी यादव निवासी ग्राम न्यायीपुर थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर।

*बरामदगी*
01 अदद तमंचा .315 बोर मय चार अदद खोखा कारतूस, 01 अदद बाइक स्पेलण्डर बरामद हुआ।

*आपराधिक इतिहास*
*अभियुक्त-निखिल यादव पुत्र गोकुल यादव निवासी परसुपुर थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर।*
1. मु0अ0सं0 329/17 धारा 379,411 भादवि थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर।
2. मु0अ0सं0 08/18 धारा 392,411,419,420,468,471, भादवि थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर।
3. मु0अ0सं0 131/19 धारा 394,411 भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर।
4. मु0अ0सं0 156/19 धारा 307 भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर।
5. मु0अ0सं0 159/19 धारा 307,411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर।
6. मु0अ0सं0 250/19 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर।
7. मु0अ0सं0 160/20 धारा 307,34,413,419,420,467,468,471 भादवि थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर।
8. मु0अ0सं0 161/20 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस 0 एक्ट थाना बड़ेंसर जनपद गाजीपुर।
9. मु0अ0सं0 163/20 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर।
10. मु0अ0सं0 136/22 धारा 394 भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर।