
भांवरकोल( गाजीपुर) स्थानीय पुलिस ने नकली शराब बनाने एवं तस्करी में लिप्त दो शराब तस्करों पर गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार राय ने बताया कि दो शराब तस्करों अरबिन्द सिंह यादव निवासी ग्राम सरांव बहादुर, थाना नोनहरा एवं सुनील कुमार निषाद ग्राम नसीरपुर, थाना नरहीं जनपद बलिया का रहने वाला है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों एक संगठित गिरोह बनाकर कर अवैध शराब बनाने एवं तस्करी के जरिए अवैध धन अर्जित करते हैं। ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि पशु तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ भी गैंगेस्टर की कार्रवाई की जा रही है।