अपराधग़ाज़ीपुर

22 लाख की अवैध शराब बरामद

 

गाजीपुर । पुलिस और आबकारी टीम ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है।पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 22 लाख की अवैध शराब बरामद की है।गाजीपुर के जंगीपुर थाना क्षेत्र के अरशदपुर तिराहे से अवैध शराब की ये खेप पकड़ी है।इस दौरान पुलिस ने मौके पर से 4 शराब तस्करो को गिरफ्तार किया है।पकड़े गये तस्कर कारों मे लाद कर अवैध शराब बिहार ले जा रहे थे।पुलिस ने 5 कारों मे लदी 1182 बोतल हरियाणा मेड शराब बरामद की है।जिसकी कीमत 22 लाख रुपये से ज्यादा बतायी जा रही है।पकड़े गये शराब तस्क रो मे 2 बिहार जबकि 2 गाजीपुर के हैं।