अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

पी जी कॉलेज में अंग्रेजी में 12 और भूगोल में 17 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

गाजीपुर। आज वृहस्पतिवार को पी जी कालेज, गाजीपुर में सुबह की पाली में बी.ए. तृतीय सेमेस्टर विषय – अंग्रेजी की परीक्षा में कुल -586 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 574 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 12 छात्र अनुपस्थित रहे। सायं की पाली में बी.ए. तृतीय सेमेस्टर विषय- भूगोल की परीक्षा में 1122 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 1105 उपस्थित एवं 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के दौरान प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में आन्तरिक उड़ाका दल द्वारा सघन जांच की गयी। आंतरिक उड़ाका दल के सदस्य के रूप में चीफ प्रॉक्टर डॉ० दिनेश कुमार सिंह, प्रोफे. सत्येन्द्र नाथ सिंह, डॉ राम दुलारे,  आर० पी० सिंह, डॉ० अनुराग सिंह आदि शामिल रहे।