अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
पीयूष यादव व विवेक चौरसिया ने जिले का नाम किया रोशन

गाजीपुर। स्कॉलर्स एकेडमी मिरनापुर, गाजीपुर के दो मेधावी छात्रो ने IIT JEE (MAINS) में सर्वाधिक अंक प्राप्त करके जिले का नाम रौशन किया है। जिसमे सत्र 2023-24 के पियूष यादव (s/o मुन्नर सिंह यादव एवं श्रीमती मीरा देवी) ने कुल 96.66% अंक प्राप्त किए। तथा सत्र 2024-25 के विवेक चौरसिया (s/o रतन कुमार एवं श्रीमती गौरा देवी) ने 91.52% अंक प्राप्त किए। इन दोनों छात्रो को विद्यालय के चेयरमैन सरोजेश सिंह , डॉ. वी. डी. मिश्रा , प्रधानाचार्य सीताराम भारद्वाज , विज्ञान अध्यापक रूपेश सिंह , पियूष , नवीन आदि लोगो ने सम्मानित करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी। अंत मे कार्यक्रम का समापन करते हुए विद्यालय के डायरेक्टर सौरभ सिंह ने विद्यालय के बच्चों को मेहनत व लगन से पढ़ाई करने का सन्देश दिए।