अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
पाक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार
भांवरकोल। थाना क्षेत्र के एक गांव में दो दिन पूर्व नाबालिक किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय क्षेत्र में वांछितों एवं सांदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में क्षेत्र में भ्रमण पर निकले थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के हैदरिया पार्क के पास एक वांछित कहीं जाने की फिराक में खड़ा है ।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी शकील को पाक्सो एक्ट सहित वांछित धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार राय,कांस्टेबल चन्द्रभान बिंन्द,पंकज सिंह,रमाशंकर गौतम,नन्दनी यादव,एकता देवी आदि मौजूद रहे।