अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

पशु आरोग्य मेला का हुआ आयोजन

 

भांवरकोल (गाजीपुर) पशुपालन विभाग की ओर से शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम शेरपुर खुर्द में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ पशु चिकित्साधिकारी डा० सचिन कुमार सिंह एवं प्रधान प्रतिनिधी जयानन्द राय द्वारा संयुक्त रूप से ‘गो-पूजन ‘के पश्चात पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। पशुपालकों को संबोधित करते हुए डा०सचिन कुमार सिंह पशुपालकों के हित में शासन की ओर से चलाई जा रही राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण योजना, राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना ,फसल बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। पशुधन से अधिकाधिक लाभ प्राप्त करने के लिए उनकी देखरेख और खानपान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताते हुए पशु चिकित्साधिकारी ने पशुओं को पकाकर अनाज देने की बजाय कच्चे अनाज को भिगोकर देने की सलाह दी ।पशुओं में बांझपन की समस्या का मुख्य कारण उनके शरीर में आवश्यक तत्वों की कमी बताया, कहा कि ऐसी समस्या वाले पशुपालक अपने पशु चिकित्सा अधिकारी से मिलकर उनके परामर्श के अनुसार खानपान की व्यवस्था अथवा उपचार कराएं। अपने पशुओं की सुरक्षा के लिए टीकाकरण कराने पर बल दिया। कृत्रिम गर्भाधान पर बल देते हुए उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ठंड के मौसम में अपने पशुओं को विशेष सावधानी के साथ देखरेख पर बल देते हुए ठंड से बचाव का सुझाव दिया। पशु आरोग्य मेले में लगभग सौ से पशुपालकों को निःशुल्क दवाइयां एवं पूरक पौष्टिक आहार वितरित किया गया ।इस अवसर पर डॉ0 सचिन कुमार सिंह,डॉ0 शिव चंद्र यादव, प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय,ओमप्रकाश,संदीप राय,मनोज राय,संदीप पटेल के अलावा काफी संख्या में पशुपालक मौजूद रहे।