पलियां बुजुर्ग के ग्राम प्रधान राम दुलार यादव का निधन

भांवरकोल (गाजीपुर ) स्थानीय क्षेत्र पंचायत के पलिया बुजुर्ग के ग्राम प्रधान रामदुलार यादव का आज सोमवार की सुबह अचानक निधन हो गया। इस घटना से उनके परिवार में तथा उनके शुभचिंतकों में कोहराम मच गया। उनके निधन की सूचना से गांव के लोग हतप्रभ रह गए। निधन का समाचार सुनते ही काफी संख्या में जनप्रतिनिधि उनके दरवाजे पर पहुंच शोक संवेदना व्यक्त किया। वह अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्रियों का परिवार छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व ही हो गई थी। रामदुलार यादव (55) रविवार को अपने भांजे की शादी में गए थे वह बारात से देर रात लौटे और सो गए । सुबह जब परिवार के लोग जगाने पहुंचे लेकिन वेे कुछ समझ पाते तब तक उनके बेहोशी की हालत में चले गए थे।आनन फानन में परिजन तत्काल उन्हें लेकर मुहम्मदाबाद निजी चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दियाा। रामदुलार यादव भांंवरकोल ब्लॉक के पलियां बुजुर्ग गांव से लगातार तीसरी बार अपने गांव के प्रधान चुने गए थे। वह अत्यंत मिलनसार हंसमुख शालीन व्यक्तित्व के धनी थे। वे ग्राम प्रधान संघ के संरक्षक थे ।उनके निधन की सूचना मिलते दरवाजे पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधी आनंन्द राय मुन्ना, सतीश राय, शिवजी राय,प्रधान संघ के अध्यक्ष इन्दा़शन राय, मुन्ना यादव, प्रधान रामप्रकाश यादव , मोहन राजभर ,अजय कुशवाहा, उमाकांत यादव आदि ने उनके दरवाजे पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।