परिवार परामर्श केंद्र ने 4 परिवारों की कराई विदाई
गाजीपुर । परिवार परामर्श केंद्र गाजीपुर द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर के प्रांगण में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत कुमार चौधरी की अध्यक्षता में कुल 7 परिवारिक विवाद हुए। इसमें रुकसाना पत्नी नेसार निवासी रामपुर थाना राजपुर बक्सर बिहार की शिकायत थी उसके पति का अवैध संबंध उसके देवर की पत्नी से है। इस पर पति और उसके देवर की पत्नि को समझाकर विदाई करवाई गई। मनीषा पत्नी अनिल यादव निवासी बीरपुर थाना भावरकोल गाजीपुर के शिकायत की थी की उसके पति उसके आभूषण को अपने पास रखे हैं। इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई। रेनू देवी पत्नी मनोज निवासी बहदिया थाना खानपुर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसके चरित्र पर शक करते रहते हैं। इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई ।पूजा राजभर पत्नी बेचन राजभर निवासी खरगपुर थाना बिरनो गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके जेठ अकारण ही उसे मारते पीटते रहते हैं ।इस पर पति द्वारा विरोध भी नहीं किया जाता था। इस प्रकरण में पति एवं जेठ को समझाकर विदाई करवाई गई है ।2 पारिवारिक प्रकरण को विधिक कार्यवाही के सुझाव देते हुए बंद कर दिया गया है। एक पारिवारिक विवाद के प्रकरण में पति उपस्थित था। उसकी पत्नी उपस्थित नहीं हुई थी। 3 पारिवारिक विवाद के प्रकरण मे कुशलता के बाद बंद कर दिया गया है। इन सभी प्रकरणों के निस्तारण में सरदार दर्शन सिंह, विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथराम ,सरिता गुप्ता, महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी हेड कांस्टेबल अनीता सिंह, आरक्षी आलेश कुमार, महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि लोग उपस्थित थे।