अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

पत्रकार के निधन पर शोक सभा

भांवरकोल (गाजीपुर)। मुहम्दाबाद तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार , ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व सदस्य एवं शासकीय अधिवक्ता (राजस्व )मुहम्मदाबाद विधिक सलाहकार इलाहाबाद बैंक , विश्वम्भर दुबे का बीते शनिवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। जिससे पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई । उसी कड़ी में आज शनिवार 15 अक्टूबर को मुहम्मदाबाद स्थित कैंप कार्यालय परिसर पर पत्रकार बंधुओं ने एक शोक सभा का आयोजन किया । सर्वप्रथम पत्रकार स्वर्गीय विश्वम्भर दुबे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कैंडल जलाकर पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा ।शोक सभा मे उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई मुहम्मदाबाद के अध्यक्ष रामविलास पांडेय ने पत्रकार विश्वम्भर दुबे की मृत्यु को पत्रकार जगत में अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा वह सदैव लेखनी न्याय पूर्ण व निर्भीक पत्रकारिता करते रहे। उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर है और पत्रकार बंधु काफी आहत हैं । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जय शंकर राय, ओमप्रकाश पांडेय , रामचंद्र सिंह, विकास राय, रमाशंकर शर्मा, दयाशंकर दूबे,बी एन पाठक, सोमदत्त कुशवाहा, प्रदीप कुमार पांडेय ग्रामीण पत्रकार के महासचिव ब्रह्मानंद पांडेय सहित अन्य पत्रकार बंधु उपस्थित रहे ।