अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

न्यू होराइजन एकेडमी का वार्षिकोत्सव संपन्न

 

गाजीपुर ।क्रिएटिव विजन सोसायटी द्वारा संचालित नगर के तुलसी सागर स्थित न्यू होराइजन एकेडमी में आज शनिवार को विद्यालय का वार्षिक समारोह – एक्सप्रेशन – 2022 धूम धाम से मनाया गया। एकेडमी की छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर 26 वें वार्षिकोत्सव में उपस्थित अभिभावकों सहित अतिथियों का मन मोह लिया। इन कार्यक्रमों में राजस्थानी, आसामी नृत्य, कव्वाली, शिव तांडव बहुत ही मनमोहक रहा। रविन्द्र नाथ टैगोर द्वारा रचित सुप्रसिद्ध नाटक काबुलीवाला बेहद प्रेरणादायी रहा। नाटिका की भावमय प्रस्तुति से पंडाल में उपस्थित दर्शक विभोर हो गए ।इन सांस्कृतिक कार्यक्रमो में आभा, दिशा, शुभम, अदिति, प्रतीक, मानस,भव्य आदि छात्र -छात्राओं ने अपने अनोखे अंदाज से सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम का कुशल संचालन निखिल राय तथा अनामिका मिश्रा ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की  शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा जिनमें  अर्चना श्रीवास्तव,  रेनू राय,  अनामिका श्रीवास्तव, सना फातमा, अनुश्रुति, दीपशिखा आदि प्रमुख रूप से थे।
कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि जन में डॉ. अम्बिका पांडेय, रामजी राय, प्रो. अजय राय, डॉ. यशवंत सिंह, डॉ. राजीव राय, किरन बाला राय, सीमा राय, अभिलाषा राय, अमृता सिंह आदि थे.कार्यक्रम के समापन पर एकेडमी के प्रबंध निदेशक प्रो. अमर नाथ राय ने आभार व्यक्त किया।