गाजीपुर( मुहम्मदाबाद) क्षेत्र स्थित माता महाकाली मंदिर यूसुफपुर में 19 दिसम्बर नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन होगा।मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश उर्फ मुकेश ने बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी प्रसिद्ध समाज सेविका मीरा राय के सहयोग से यह शिविर आयोजित किया जाएगा। नेत्र परीक्षण की प्रक्रिया डॉ. स्नेहा सिंह, नेत्र सर्जन, ट्रामा सेंटर गाजीपुर द्वारा की जाएगी। इस शिविर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। शिविर का समय सुबह 10 बजे से 2 बजे तक रहेगा।