अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
नुक्कड़ सभा के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
गाजीपुर । मंगलवार को महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज की छात्र/ छात्राएं ने यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नगर के मार्गों पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से जागरूक किया । बिना हेलमेट, एक बाइक पर तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट वाहन चालकों को नुक्कड़ सभा कर जागरूक करने का प्रयास किया गया। यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि नगर सहित विभिन्न मार्ग के चौराहे पर कालेज के विधार्थियो द्वारा नुक्कड़ सभा के माध्यम से यह सदेंश देने का प्रयास किया जा रहा है कि बिना हेलमेट व एक बाइक पर तीन सवारी जोखिम भरा होता है। बिना हेलमेट के सफर करते समय दुर्घटना होने पर जान जाने का जहाँ खतरा होता है वही बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाना भी खतरनाक सबित है। नुक्कड़ सभा में जहाँ कई तरह के हादसों के माध्यम से जागरूक किया गया।