ग़ाज़ीपुरस्वास्थ

निशुल्क नेत्र शिविर में मोतियाबिंद के मिले 35 मरीज

मुहम्मदाबाद( गाज़ीपुर )यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में  19 दिसंबर को निशुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद का जांच किया गया जिसमें सौ से अधिक मरीज का जांच किया गया जिसमें मोतियाबिंद के 35 मरीज पाए गए सभी मरीजों को निशुल्क दवा वी ड्रॉप दिया गया इन लोगों का मोतियाबिंद के सभी मरीजों का ऑपरेशन ट्रामा सेंटर गाजीपुर में किया जाएगा जिसमें  डॉ0 मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक आशीष राय, नेत्र चिकित्सा अन्वेष कुमार, फार्मासिस्ट  जितेंद्र सिंह थे ।कार्यक्रम का शुभारंभ समाज सेविका  मीरा राय  के द्वारा किया गया। जिसमें  विनोद मद्धेशिया ,बलराम जी जायसवाल, राम जी जायसवाल ,उपेंद्र प्रजापति , आदि सहयोगी उपस्थित थे।अंत में महाकाली मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश उर्फ मुकेश  ने सबका आभार व्यक्त किया।