निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 11 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट

भांवरकोल( गाजीपुर ) पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय पुलिस की निरोधात्मक कार्रवाई के तहत शातिर अपराधियों एवं पशु तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई से अपराधियों में खौफ छा गया है।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार राय ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के कुल तीन अलग-अलग मामले में आरोपित कुल 11 अपराधियों को गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। जिनमें अलीम खां, लड्डू राम उर्फ अनूप निवासी सोनाडी़, जबकि जोगेन्दर गुप्ता,बबलू राम उर्फ शिवजी,भूवाल यादव, बलिराम राम,दीपू गुप्ता इसी थाना क्षेत्र के बीरपुर तथा अशोक गुप्ता तथा मनोज गुप्ता इसी थाना क्षेत्र के शेरपुर कलां गांव के रहने वाले हैं। जबकि राजनरायन यादव तथा राजेश यादव निवासी बहलोलपुर थाना दुल्लहपुर के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा कुल तीन अपराधियों को गैंग पंजीकरण,कुल चार अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।जबकि कुल 8 लोगों के खिलाफ 110 जी तथा कुल 11 के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि गैंग पंजीकरण के तहत अन्य सक्रिय अपराधियों को सूचीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई तथा पशुतस्करी के मामले में निरूद्ध सभी आरापियों के बिरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत निरूद्ध किया जाएगा। पुलिस की इस निरोधात्मक कार्रवाई से अपराधियों में खौफ ब्याप्त हो गया है।