भांवरकोल (गाजीपुर ) सत्यम फाउंडेशन मऊ के तत्वाधान में 16 अक्टूबर रविवार को आयोजित होने वाले चिकित्सा शिविर में रोगियों का विषेशज्ञों द्वारा जांचोपरांत निःशुल्क इलाज किया जाएगा। यह चिकित्सा शिविर शेरपुर खुर्द स्थित शहीद संस्मरण इंटर कालेज परिसर में 10 बजे आयोजित की जाएगी।क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सत्यानन्द राय व प्रधान प्रतिनिधि जयानन्द राय मोनू द्वारा प्रत्येक वर्ष अपने पिता चिकित्सक स्वo डॉo नाथ शरण राय के स्मृति में चिकित्सा शिविर का आयोजन करवाते है।इसमें गाजीपुर और मऊ के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक भाग लेते है।शिविर के प्रभारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानन्द राय मोनू ने बताया कि शिविर में हिमोग्लोबिन,ब्लड सुगर,हड्डी की जाँच, साँस सम्बन्धी फेफड़े की जाँच, हृदय रोग सम्बन्धी जाँचें एवं सभी तरह की दवाइयो की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी।और शिविर में उपलब्ध डॉ ए.के.पांडेय फिजिशियन फातिमा हॉस्पिटल मऊ, डॉ मनोज यादव फिजिशियन मंगलम क्लीनिक मऊ, डॉ के. सी. राय हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, वंदना नर्सिंग होम मऊ, डॉ0 आई मजहर चर्म एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ स्किन लेजर क्लीनिक मऊ, डॉ असलम दन्त रोग विशेषज्ञ हयात डेंटल क्लीनिक मऊ , डॉ रोहित राय बाल रोग विशेषज्ञ राहुल हॉस्पिटल मऊ ,डॉ सँध्या प्रधान स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ राहुल हॉस्पिटल मऊ, डॉ रोहित राय बाल रोग विशेषज्ञ राहुल हॉस्पिटल मऊ, सत्यानन्द राय फिजिशियन सत्यम हॉस्पिटल मऊ, डॉ ज्ञाननेंद्र चौहान नेत्र रोग विशेषज्ञ दक्षा आईकेयर मऊ,डॉ प्रमोदिता सिंह स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ साईं हॉस्पिटल मऊ, डॉ हिमांशु राय सर्जन कपिलदेव राय हॉस्पिटल गाजीपुर भाग लेंगे।इस स्वाथ्य शिविर में क्षेत्र के हजारो की संख्या में मरीज भाग लेंगे।