अपराधग़ाज़ीपुर

नाजायज देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

भांवरकोल (गाजीपुर) स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के रम्मन का पोखरा (वहद )सलारपुर के समीप शनिवार को अपराह्न एक युवक को 80 पाउच देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार युवक जयप्रकाश राम उर्फ बगेदन इसी थाना क्षेत्र के पलियां बुजुर्ग गांव का रहने वाला है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि थाने के उपनिरीक्षक कृष्णकांत दुबे एवं रवि प्रकाश अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक रम्मन का पोखरा (वहद)सलारपुर के पास नाजायज देसी शराब लेकर जा रहा है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर एक बोरी में रखा 80 पाउच नाजायज देशी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया बगेदन काफी पूर्व से ही शराब तस्करी में लिप्त था गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक रवि प्रकाश हेड कांस्टेबल श्रीप्रकाश यादव कांस्टेबल अमित कुमार ,देवेंद्र कुमार आदि शामिल है