नगर पालिका ने फिर 26 लाख की लागत से दो सड़को का किया लोकार्पण
गाजीपुर। नगर पालिका परिषद गाजीपुर में लगातार सड़को एवं अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। लोकार्पण के क्रम में आज वार्ड नं0 10 अम्बेडकर नगर वार्ड में दो सड़कों का लोकार्पण भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं गाजीपुर लोकसभा के संयोजक कृष्ण बिहारी राय, भाजपा सदर विधानसभा के प्रभारी एवं पूर्व जिला महामंत्री रामनरेश कुशवाहा एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि नगर पालिका द्वारा जिस सड़क का लोकार्पण किया गया है वह काफी खराब थी मैं स्वयं किसी कार्यवश यहाँ आता था और मुझे मुख्य सड़क पर ही अपनी गाड़ी खड़ी करनी पड़ती थी। अब जब नगर पालिका ने दोनों तरफ ढक्कनयुक्त नाली व इण्टरलाकिंग सड़क का गुणवत्तायुक्त निर्माण कर दिया है तब यहाँ के लोगों को काफी सहुलियत हो गयी है और इस रास्ते पर बाहर से आने-जाने वालों को भी काफी राहत मिल जाएगी। उन्होंने नगर पालिका में हो रहे विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा जिस प्रकार से योजनाबद्ध तरीके से नगर का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है वह बेमिसाल है। भाजपा से निर्वाचित अध्यक्ष ने नगर पालिका क्षेत्र में पानी, बिजली, सफाई, सड़को के निर्माण आदि में बेहतरीन कार्य किया है। रामनरेश कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि नगर पालिका द्वारा जितना विकास का कार्य किया गया है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है।नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद एवं सहयोग से नगर पालिका के विकास को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि नगर की जनता ने जिस प्रकार वोट देकर हम सब पर विश्वास किया था उस विश्वास पर हम सब खरा उतरने का प्रयास किए हैं।
पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि वार्ड नं0 10 अम्बेडकर नगर में दो सड़को क्रमशः नवापुरा में पिच रोड से दिनेश सिंह के मकान होते हुए शीतला माता मंदिर होते हुए भूपेन्द्र के मकान तक इण्टरलाकिंग सड़क व ढक्कनयुक्त नाली निर्माण लगभग 15 लाख एवं अतुल पटेल के मकान से बनवारी गोड़ के मकान तक इण्टरलाकिंग सड़क व ढक्कनयुक्त नाली निर्माण लगभग 11 लाख कुल लगभग 26 लाख की लागत से बने सड़क का लोकार्पण किया गया जिससे यहाँ की जनता को आवागमन में काफी सुविधा होगी। उन्होंने नगर पालिका के विकास कार्यों की भी चर्चा करते हुए कहा कि सड़क-नाली, शौचालय, ओवरहेड टैंक की सफाई-रंगाई, पम्प हाउस मरम्मत, हैण्डपम्प रिबोर एवं नये हैण्डपम्प का अधिष्ठान आदि का कार्य तेज रफ्तार से चल रहा है। स्वकर में 50 प्रतिशत की कमी की चर्चा करते हुए लोगों से स्वकर जमा करने की अपील की।पूर्व अवकाश प्राप्त अध्यापक, प्रखर वक्ता व वरिष्ठ साहित्यकार व्यासमुनि राय ने सरिता अग्रवाल के कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार सरिता जी ने नगर के चतुर्दिक विकास पर विशेष रुचि दिखाया उसका परिणाम आज नगर का विकास के रूप में देखने को मिल रहा है जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।इस अवसर पर रासबिहारी राय, निर्गुणदास केशरी, अर्जुन सेठ ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय समाजसेवी मुन्ना कुशवाहा एवं संचालन सभासद प्रतिनिधि अशोक मौर्या ने किया।इस अवसर पर विजय राय मुन्ना, अभिनव सिंह, नन्दू कुशवाहा, नीरज कुमार मानू, अजय कुशवाहा, हेमन्त त्रिपाठी, लाले यादव, बब्लू जायसवाल एवं सभासद/प्रतिनिधि परवेज अहमद, दिग्विजय पासवान, शेषनाथ यादव, रूपक तिवारी, कमलेश बिन्द, सहबान अली, सोमेश मोहन राय, अमरनाथ दुबे, समरेन्द्र सिंह, विनोद कुशवाहा, अनिल वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, सुशील वर्मा, हरिलाल गुप्ता, नेहाल भाई के अलावा रणजीत चौधरी (आडिटर) संतोष पाठक, कैलाश वर्मा, संजय चौरसिया, नीरज गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, मनोज चौहन, अभिलाष कुमार, सूरज कुमार, रीना गुप्ता, मारूती देवी, श्यामप्यारी देवी, आनन्द रावत, हनुमान मोदनवाल, देवाशीष चौधरी, विशाल चौरसिया, अरविन्द सिंह, अजय शास्त्री, अजय गुप्ता (सोनू), अनूप सिंह, सिंहासन कुशवाहा, विनोद गुप्ता आदि मौजूद थे।