ग़ाज़ीपुरधर्म

धूमधाम से मनाई गई गुरु नानक जयंती

 

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। स्थानीय नगर क्षेत्र के सिख समुदाय द्वारा गुरु नानक देव  की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सिख समुदाय के लोगों ने अपने गुरु के प्रति आस्था एवं प्रेम प्रकट करते हुए प्रभात फेरी का भी आयोजन किया। इस अवसर पर सिख धर्म के लोगों ने बड़े पैमाने पर उल्लास के साथ नगर में प्रभात फेरी भी निकाली।बताया जाता है कि नगर क्षेत्र में गुरु नानक सिंह की जयंती के अवसर पर विगत 5 दिनों से सिख समुदाय के लोगों ने प्रभात फेरी का कार्यक्रम किया। इस प्रभात फेरी के अंतर्गत लोग लगातार पांच दिनों तक भजन कीर्तन गाते हुए नगर का भ्रमण किए। इसके अंतर्गत प्रभात फेरी के दौरान लोगों ने मुख्य बाजार एवं कपड़ा मंडी तथा विट्ठल चौराहे से भी प्रभात फेरी को भजन गाते हुए निकले। भजन कीर्तन में गुरु नानक देव  की वाणी का भजन होता रहा। बताते चलें कि इस कार्यक्रम में सिख समुदाय ने गुरुद्वारे में प्रवचन भी किया तथा गुरु नानक जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। 5 दिनों तक लगातार प्रभात फेरी निकाली गई और साप्ताहिक पाठ भी गुरुद्वारे में किया गया। स्थानीय नगर के सदर रोड स्थित गुरुद्वारा में सिख समुदाय द्वारा भजन कीर्तन किया गया। स्थानीय नगर में रहने वाले सभी सिख समुदाय के लोगों ने इसमें भाग लेकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।प्रभात फेरी के अंतर्गत सिख समुदाय के लोगों ने पूरे नगर का भ्रमण करते हुए इसका समापन किया ।अर्थात गुरु नानक देव की जयंती धूमधाम से संपन्न हुई।