अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

देशी तमंचा व कारतूस संग एक अभियुक्त गिरफ्तार

 

गाज़ीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को अवैध असलहे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार ने हमराहियों संग हरदासपुर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर उमेश यादव उर्फ गुनगुन (20) निवासी गोविन्दपुर को एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा।पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या व आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ नया मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।