अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

दुल्लहपुर थाना में हुई वाहनों की नीलामी

दुल्लहपुर (गाजीपुर )  थाना दुल्लहपुर परिसर में शनिवार को डीएम गाजीपुर के निर्देश पर नायब तहसीलदार सत्येंद्र मौर्य, क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा रविंद्र कुमार वर्मा ,एस ओ प्रवीण यादव के मौजूदगी में थाना दुल्लहपुर पर निरुद्ध लावारिस व एम0वी0 एक्ट में सीज शुदा कुल 8 मोटरसाइकिल पुराने वाहन व एक टैक्टर, एक डीसीएम की निलामी सम्भागीय परिवहन कार्यालय गाजीपुर से सम्पर्क स्थापित कर वाहनो का मूल्यांकन कराते हुए के आदेश के अनुपालन में गठित टीम नायब तहसीलादर जखानियाँ,क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा व थानाध्यक्ष दुल्लहपुर द्वारा निलामी सम्पन्न कराया गया। जहां सबसे पहले जी०एस०टी०रजिस्ट्रेशन प्राप्त सुदा कुल 8 व्यक्तियों को शामिल किया गया था जिनसे बोली शुरू होने से पहले दस हजार (रु10000)की सिक्योरिटी जमा कराई गई और बोली कि शुरुआत हुई और 2000 के बोली से शुरू हो कर 135000 तक बोली गई जिसमें कुल 8 वाहन (मो0सा0) की निलामी रुपये बयालिस हजार पाँच सौ रुपये (रु०42500 ) की गयी और टैक्टर -पचहत्तर हजार रुपये (75000) व डीसीएम एक लाख पैंतीस हजार रुपये (रु०135000 )की निलामी मूल्य दोनों की कुल दो लाख दस हजार(210000)रु जिसमें सभी वाहनों को मिलाकर कुल दो लाख बावन हजार पाँच सौ रुपये (रु०252500) की राजस्व की प्राप्ति हुई जिसको नियमानुसार जिला कोषागार में दाखिल किया जायेगा जिस नीलामी की कार्यवाही में जित्तन यादव, जमालुद्दीन,पप्पू,अंकित ,रामधनी गुप्ता, महेश गुप्ता आदि शामिल रहे ।