दस हजार का इनामी गिरफ्तार

भांवरकोल( गाजीपुर) अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान में स्थानीय पुलिस ने 10,000का इनामियां आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि भांवरकोल थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी बीच सोमवार की भोर में लगभग 7:45 बजे सूचना मिली कि थाने का दस हजार का इनामिया एवं गैंगस्टर क्षेत्र में वीरपुर मोड़ पर कहीं जाने के फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सदलबल मौके पर पहुंचे वहां खड़े एक ब्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया । सीओ ने बताया कि पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जोगिंदर गुप्ता पुत्र गोरख गुप्ता इसी थाना क्षेत्र के बीरपुर निवासी हैं।पुलिस उसे थाने ले आई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000 का इनाम घोषित किया गया था। इनामी गैंगस्टर एक्ट का वांछित व गौवंश तस्कर है। गिरफ्तार को वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है ।गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय उपनिरीक्षक रवि प्रकाश कांस्टेबल देवेंद्र कुमार यादव, चंद्रभान बिंन्द, शुभम सिंह महिला कांस्टेबल प्रियंका रावत, एकता देवी आदि शामिल रहे।