अपराधग़ाज़ीपुर

तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक  गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के मार्गदर्शन मे दिनांक 20.09.2022 को देखभाल क्षेत्र में बाराचवर पूर्वाचल एक्सप्रेसवे के नीचे संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग में मामूर थे कि एक व्यक्ति जो पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बाराचवर सर्विस लेन की तरफ से आ रहा था हम पुलिस वालो को देखकर विशुनपुर की तरफ भागा शक होने पर पीछा किया जिसको विशुनपुर की तरफ दौड़ाकर पकड़ लिया गया जिसे बाराचवर सर्विसलेन के पास से अभियुक्त 1. रुदल बिन्द पुत्र भीम बिन्द नि0ग्राम कुबरी थाना करी0पुर गाजीपुर उम्र करीब 22 वर्ष को एक अदद तमंचा 0.315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर के साथ समय 19.30 बजे गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*नाम पता अभियक्तः-*
1. रुदल बिन्द पुत्र भीम बिन्द नि0ग्राम कुबरी थाना करी0पुर गाजीपुर उम्र करीब 22 वर्ष
*गिरफ्तारी व बरामदगी का समयः-*
दि0घ0 20.09.2022 समय 19.30 बजे
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0स0 215/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना करी0पुर गाजीपुर
*बरामदगी –*
एक अदद तमंचा 0.315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर
*अभियुक्त की गिरफ्तारी/बरामद करने वाले पुलिस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री विश्वनाथ यादव
2. उ0नि0 सुरेश कुमार मौर्य
3.हे0का0 विनोद कुमार यादव
4.का0 सौरभ पाण्डेय