अपराधग़ाज़ीपुर

तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर । पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन में अपराध तथा अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे, अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय जनपद गाजीपुर व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा  के कुशल पर्यवेक्षण में थाना दुल्लहपुर पुलिस के द्वारा रात्रि चेकिग के दौरान सैफअली उर्फ सोनु पुत्र खलील निवासी लादनपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक अदद तमंचा एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ जिसके सम्बध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 110/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
*गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का विवरण—*
1. सैफअली उर्फ सोनु पुत्र खलील निवासी लादनपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक
जलालबाद चौराहा के पास थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर दिनाकं 22.11.2022 समय 01.35(रात्रि)बजे
बरामदगी का विवरण
एक अदद नाजायज तमंचा व एक अदद् जिन्दा कारतूस 315 बोर का बरामद होना
*आपराधिक इतिहास* – सैफअली उर्फ सोनु पुत्र खलील निवासी लादनपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ
मु0अ0सं0-46/2022 धारा 8/22 NDPS. ACT थाना नगरा जनपद बलिया ।
मु0अ0सं0-57/2022 धारा 3/5A/8 गोवध नि0 अधि0 थाना हरधरपुर जनपद मऊ ।
मु0अ0सं0-110/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना दुल्लहपुर ।
*गिफ्तार किरने वाली टीम-*
उ0नि0 रविन्शु पाण्डेय
मु0आ0 राजेश पाण्डेय
आरक्षी बैभव यादव