अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

तकनीकी खराबी के चलते आधे घंटे क्रॉसिंग पर खड़ी रही डेमू ट्रेन

दुल्लहपुर (गाजीपुर )जखनिया रेलवे क्रॉसिंग पर आज शनिवार शाम 4:54 पर वाराणसी सिटी से भटनी जाने वाली डेमू ट्रेन जखनिया स्टेशन पर खड़ी होने के 4मिनट बाद जैसे दुल्लहपुर की ओर रवाना हुए तकनीकी खराबी के चलते जखनिया रेलवे फाटक पर ट्रेन खड़ी हो गई ।चालकों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद मरम्मत की आधे घंटे बाद ट्रेन दुल्लहपुर की ओर रवाना हो सकी। रेलवे फाटक पर ट्रेन खड़ी होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। 5:20 पर ट्रेन दुल्लहपुर की ओर रवाना हुई।