डीएम अविनाश कुमार ने किया केंद्रीय सेवा प्रशिक्षु अधिकारियों का स्वागत

गाजीपुर । जनपद गाजीपुर में भारत सरकार की विभिन्न अखिल भारतीय एवं केंद्रीय सेवाओं के 12 अधिकारी प्रशिक्षुओं का आगमन हुआ। इनमें 1 प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), 3 प्रशिक्षु भारतीय पुलिस सेवा (IPS), 2 प्रशिक्षु भारतीय विदेश सेवा (IFS), 1 प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service), 1 प्रशिक्षु भारतीय कॉर्पाेरेट विधि सेवा (ICLS), 3 प्रशिक्षु भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) तथा 1 प्रशिक्षु भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (IRMS) के अधिकारी शामिल हैं। जनपद आगमन पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार गाजीपुर द्वारा समस्त प्रशिक्षु अधिकारियों से भेंट कर उनका स्वागत किया गया तथा उन्हें जनपद की भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक एवं प्रशासनिक संरचना से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्रशिक्षु अधिकारियों को जिले के विकास कार्यों, प्रशासनिक प्राथमिकताओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी अधिकारी प्रशिक्षु जनपद के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति, जनजीवन, शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन तथा स्थानीय प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी प्राप्त करेंगे। यह भ्रमण कार्यक्रम भावी प्रशासकीय अधिकारियों के लिए व्यवहारिक अनुभव एवं क्षेत्रीय समझ विकसित करने में सहायक सिद्ध होगा।