डायरेक्टर पद के चुनाव के लिए रही गहमागहमी, कई ने किए नामांकन

भांवरकोल ( गाजीपुर ) क्षेत्र पंचायत की सहकारी समितियों के डायरेक्टर पद के चुनाव को लेकर आज मंगलवार की सुबह से ही नामांकन को लेकर गहमागहमी रही। खंड बिकास अधिकारी रामकृपाल यादव ने बताया कि नामांकन दाखिला के लिए कुल11 काउंटर बनाए गए थे।जिस पर ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं अन्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। ज्ञात है कि कुल 11 समितियों में कुल नौ पदों के लिए नामांकन दाखिल किया गया। साधन सहकारी समिति शेरपुर में कुल नौ पदों के लिए कुल12, मनियां 8,सोनाडी़6, सुखडेहरा13, रानीपुर 11, बदौली 11,अमरूपुर 7,मुर्तजीपुर9 , गोड़उर 9, चक अहमद 8 ,मुंडेरा बुजुर्ग 9 पर्चा दाखिल किया गया। सभी समितियों के लिए कुल नौ पदों के लिए नामांकन किया गया। इस सम्बन्ध में एडीओ एडीसी राधेश्याम सिंह ने बताया कि कल पर्चों की जांच तथा आपत्तियां ली जाएगी। आगामी 16 को नाम वापसी के बाद तीन बजे चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जिएगा। चुनाव 16 को कराया जाएगा। जबकि अध्यक्ष का चुनाव निर्वाचित निदेशक आगामी 18 को सम्पन्न होगा। नामांकन के दौरान भारी गहमागहमी के बीच सुरक्षा के लिहाज से थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय, मच्छटी चौकी इंचार्ज ओंमकार तिवारी,एस, आई विकास सिंह, रविप्रकाश,अम्बुजा मिश्रा सहित काफी संख्या में महिला कांस्टेबल सहित पुलिस बल मौजूद रहा।