टीन शेड में लगी आग, सामान जलकर खाक
![](https://theghazipurkhabar.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221202-WA0079.jpg)
भांवरकोल (गाजीपुर) थाना क्षेत्र के मिर्जाबाद अदाई में शुक्रवार को अचानक आग लगने से संजय राय का एक टीनशेड तथा उसमें रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग बुझाई ।लगभग 3:30 बजे शाम संजय राय अपने दरवाजे पर पशुओं को देखकर खरी चोकर लाने घर चले गए इसी दौरान उनके टीनशेड में आग लग गई किसी पड़ोसी ने जाकर उनको इसकी सूचना दी इसके बाद दौड़कर वह अपने दरवाजे पहुंचे और ग्रामीणों की भी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाने में सफल हुए लेकिन जब तक आग बुझाई जाती, इसके पूर्व इस अगलगी में संजय राय की टीनशेड में रखी एक बाइक, एक साइकिल, तीन चौकी,एक चारपाई, प्लास्टिक की पाइप तथा एक -एक बोरी डाई यूरिया ,बिस्तर रजाई आदि जलकर नष्ट हो गया । आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका ।क्षेत्रीय लेखपाल चंद्रशेखर ने बताया कि वह मौका मुआयना कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर देंगे।