टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) संगठन की बैठक में शिक्षक सहयोग योजना और विस्तार कार्यक्रम पर मंथन

गाजीपुर (भाँवरकोल) किसी सेवारत शिक्षक की मृत्यु के पश्चात उनके परिवार वालों को उक्त संगठन से जुड़े शिक्षक गण मिलकर आर्थिक सहयोग करते हैं जिससे उस परिवार के नामिनी एवं बच्चों को कम से कम 50- 55 लाख का आर्थिक सहयोग हो जाता है। भाँवरकोल ब्लॉक में भी ये संगठन (टीएससीटी) चलता है। मंगलवार को समस्त पदाधिकारीयों की एक बैठक बीआरसी भाँवरकोल के प्रांगण में जिला सह संयोजक सुशील कुमार राय के दिशानिर्देश एवं ब्लॉक संयोजक त्रिपुरारी यादव के नेतृत्व में सभी शिक्षक साथियों एवं जनमानस के अन्य लोगों के बीच आहूत की गई। बैठक में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ ब्लॉक स्तर पर सम्मेलन, एनएससीटी के विषय पर चर्चा, अन्य लोगों को जोड़ने के लिए प्रेरित करना एवं नवीन पदाधिकारियों का चयन आदि पर चर्चा- परिचर्चा किया गया।
बैठक का संचालन प्रवक्ता मु. आलिम हुसैन ने किया जिसमें राजेश सिंह यादव, नीरज राय, अमित राय, अबरार शेख, त्रयम्बक त्रिपाठी, मलिक अहमद, समरेन्द्र बहादुर, नसीम अंसारी, विकास सिंह, विन्देश प्रजापति, शशिभूषण श्रीवास्तव, रमाशंकर यादव, प्रवीण ठाकुर, रविशंकर राय, त्रिदेवलाल, संजीव पाण्डेय और अरविन्द कुशवाहा के साथ समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे और अपना- अपना विचार प्रस्तुत किये।