गाजीपुर । जिले में सुदूर इलाकों में स्थापित 200 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों को सुदृढीकरण और कायाकल्प कर आयुष्मान भारत – हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में परिवर्तित कर दिया गया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ हरगोविंद सिंह ने दी है।सीएमओ डॉ सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार और स्वास्थ्य विभाग की पहल पर पिछले चार साल में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) को नियुक्त किया गया । वर्तमान में इन 200 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में से 146 सेंटर पर सीएचओ तैनात हैं। शेष सेंटर पर एएनएम तैनात हैं । वहीं जनसंख्या के आधार पर यहां 7-8 आशा कार्यकर्ता हो गई हैं ।
जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग गाज़ीपुर के अंतर्गत 393 उपकेंद्र हैं । इसमें से 200 उपकेन्द्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में परिवर्तित कर दिया गया है । शेष उपकेन्द्रों को जल्द ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में परिवर्तित किया जाएगा । इन सभी सेंटर पर ब्रांडिंग की गयी हैं ।उन्होंने बताया कि कुछ दशक पहले इन उपकेन्द्रों पर सिर्फ टीकाकरण और परिवार नियोजन की सेवाएं (कंडोम और माला एन) मिल पाती थीं । वहीं अब मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, नियमित टीकाकरण, किशोर-किशोरी स्वास्थ्य, वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन की समस्त सेवाएं, संचारी व गैर संचारी रोगों से नियंत्रण एवं बचाव सहित अन्य जरूरी जांच, उपचार और परामर्श की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं । इन उपकेन्द्रों पर सिर्फ एक एएनएम नियुक्त की गई थी । वहीं वर्ष 2006 के बाद हर उपकेंद्र पर जनसंख्या के आधार पर कम से 5-6 आशा कार्यकर्ता तैनात की गई हैं ।
उपलब्ध सेवाएँ –
1. प्रसव पूर्व एवं पश्चात देखभाल,
2. नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल,
3. किशोरावस्था स्वास्थ्य की देखभाल,
4. परिवार नियोजन, गर्भ निरोधक सेवाएं एवं अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल,
5. वाह्य रोगियों की साधारण बीमारियों का उपचार,
6. संचारी व गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, संदर्भन, प्रबंधन एवं फॉलोअप,
7. मुख स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं,
8. मानसिक स्वास्थ्य व परामर्श,
9. नेत्र, नाक और कान संबंधी प्राथमिक सेवाएं,
10. वृद्धावस्था से संबंधित सेवाएं,
उपलब्ध जांच –
1. हीमोगोबिन
2. यूरिन प्रेग्नेंसी रेपिड टेस्ट
3. यूरिन टेस्ट
4. मधुमेह
5. मलेरिया
6. एचआईवी
7. डेंगू
8. हेपेटाइटिस बी
9. सिप्सिस रेपिड टेस्ट
10. आयोडीन
11. उदर संबंधी टेस्ट
12. फाइलेरिया
13. टीबी
14. एसीटिक एसिड टेस्ट