जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल, लोगों को मिली ठंड से राहत

भांवरकोल (गाजीपुर ) जरूरतमंदों को यथासंभव मदद पहुंचा कर उनके जीवन को भी सुखी बनाने में कुछ सहयोग कर देना हम सभी का कर्तव्य है। ‘नर सेवा को नारायण सेवा’ भी माना गया है इसी को ध्यान में रखकर कुछ लोग समाज के जरूरतमंदों को अपनी क्षमता अनुसार मदद में हाथ बढ़ाते हैं। इसी क्रम में नव वर्ष के पहले दिन रविवार को लोचाइन में आशीष पाठक ने अपने आवास पर ठंड से बचाने के उद्देश्य से जरूरतमंद 70 लोगों को कंबल वितरित किया इस अवसर पर आशीष ने कहा कि दीन दुखियों की सेवा से बढ़कर संसार में कोई दूसरी सेवा नहीं है उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष जो कुछ भी संभव होता है वह दीन दुखियों की मदद में हाथ बढ़ाते हैं इस अवसर पर श्रीनिवास पाठक क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आशीष शर्मा , मोती लाल यादव, दूधनाथ राम, बच्चू लाल लाल शर्मा, आनंद पाण्डेय, गुलाबचंद खरवार, चिंटू खरवार, देव जन्म राम, राम अवतार आदि रहे।