अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

जन चौपाल का हुआ आयोजन

भांवरकोल (गाजीपुर ) शासन द्वारा चलाए जा रहे सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत उप जिलाधिकारी डॉक्टर हर्षिता तिवारी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत मसोन के पंचायत भवन पर लोक शिकायत निवारण शिविर (जन चौपाल) का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी रामकृपाल यादव ने जनहित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर व्यापक प्रकाश डाला। कहा कि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का भरपूर लाभ प्राप्त करना चाहिए। इस अवसर पर गांव की स्त्री पुरुषों ने भारी संख्या में भाग लिया । सबसे अधिक शिकायत बिजली विभाग से संबंधित थी ।गांव के विजय राम तथा महेंद्र राजभर ने जर्जर तारों से खतरे की आशंका व्यक्त करते हुए इसे शीघ्र बदलवाने की मांग की। हीराराम ने जलजमाव की समस्या का जिक्र किया। श्री भगवान राम ने वर्षों से बंद पड़े पशु सेवा केंद्र के संबंध में शिकायत की कुछ लोगों ने वरासत के संबंध में भी शिकायत किया। उप जिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी ने बिजली विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देने के साथ ही क्षेत्रीय लेखपाल सुनील कुमार को वरासत संबंधी मामलों को शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया। बंद पड़े पशु सेवा केंद्र के संबंध में डॉ तिवारी ने सप्ताह में कम से कम एक दिन पशु चिकित्सा अधिकारी अथवा पशुधन प्रसार अधिकारी को मसोन पशु सेवा केंद्र पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया। विकास कार्यों के प्रति जागरूकता के लिए उप जिलाधिकारी डॉक्टर हर्षिता तिवारी ने इस अवसर पर ग्राम प्रधान आकाश कुमार राय के अलावा तहसीलदार विजय प्रताप सिंह ,खंड शिक्षा अधिकारी सावन दुबे ,आपूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार सिंह , सहायक विकास अधिकारी (पंचायत )अशोक कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) कन्हैया लाल मौर्य, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) झुनू पाण्डेय के अलावा गोपाल यादव, नेहा राय आदि रहे