अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

चोरों ने किया नगदी व जेवरात पर हाथ साफ

दुल्लहपुर( गाजीपुर ) दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के मैहर चक्रदाऊद गांव में  शुक्रवार बीती रात चोरों ने रिटायर अध्यापक शिवचंद्र राम के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने चारदीवारी फांद कर अंदर प्रवेश की जिन कमरों में बहू और लड़के सो रहे थे उन कमरों को चोरों ने बाहर से लॉक कर दिया तथा एक कमरे में रखा हुआ तीन बॉक्स को मेन दरवाजा की गेट तोड़कर बाहर लेकर चले गए। सुबह जब लोगों की नींद खुली तो किसी का भी दरवाजा नहीं खुल रहा था लोगों ने शोर मचाया तो अगल बगल के लोग जब घर में पहुंचे उन्होंने बाहर से रस्सी से लाक दरवाजा को खोला उसके बाद लोग घर से बाहर आए। जिसमें कमरे बॉक्स रखी गई थी उस घर में तीनों बॉक्स गायब थे। लोगों ने 9:00 बजे सुबह गांव के नहर में टूटी हुई अवस्था में तीनों बॉक्स से मिले
अध्यापक शिवचंद्र राम ने कहा कि बॉक्स में रखा ₹4000 नगदी सहित चार थान जेवरात सहित लगभग ₹100000 का सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया ।इस मौके पर तत्काल थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ,112 पुलिस पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।