अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

चोरी के मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार

 

भांवरकोल (गाजीपुर) स्थानीय पुलिस ने चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को क्षेत्र के बुढा़डीह तरांव मोड़ से चोरी की ओप्पो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि बदौली गांव निवासी अरबिन्द कुमार मौर्य ने स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ मोबाइल चोरी का मामला पंजीकृत कराया था। उन्होंने बताया कि इसकी विवेचना थाने के एसआई रवि प्रकाश कर रहे थे । बिबेचना के दौरान सविॆलांस के जरिए एक आरोपी का नाम प्रकाश में आया था। लेकिन घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। इसी बीच एस आई रवि प्रकाश अपने हमराही के साथ मंगलवार की सुबह क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी के मामले का आरोपी क्षेत्र के बुढा़डीह ,तरांव मोड़ पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास चोरी की ओप्पो मोबाइल बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अनिल उर्फ सोनू मुसहर पुत्र राजेंद्र मुसहर बकुलियापुर, थाना कोतवाली गाजीपुर का रहने वाला है।उसे वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।