गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के कुशल निर्देशन में थाना कासिमाबाद पुलिस द्वारा चोरी के टुल्लू पम्प मोटर मय 02 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है । उल्लेखनीय है कि दिनांक 22.09.2022 को उ0नि0 अवधेश सिंह मय हमराह देखभाल क्षेत्र, रोकने जुर्म जरायम क्षेत्र में मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली की दो व्यक्ति चोरी का टुल्लू पम्म मोटर लेकर तहसील तिराहा कासिमाबाद में खड़े है इस सूचना पर पुलिस टीम मौके से कुछ दूर पर पहुंची तो दोनो व्यक्ति भागने की कोशिश कियें परन्तु घेरघार कर पकड़ लिया गया पूछताछ करने पर अपना नाम 1. जितेन्द्र राजभर पुत्र स्व0 मुखराम राजभर निवासी ग्राम फत्तेपुर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर 2. अमित कुमार पुत्र विमल उर्फ भीमल राम निवासी ग्राम फत्तेपुर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर बताया और टूल्ली पम्प के बारे में पूछा गया तो बताया कि तीन माह पूर्व अपने गांव से चोरी कियें थें । अभियुक्तिगण को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए 20.00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का विवरण –*
1. जितेन्द्र राजभर पुत्र स्व0 मुखराम राजभर निवासी ग्राम फत्तेपुर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
2. अमित कुमार पुत्र विमल उर्फ भीमल राम निवासी ग्राम फत्तेपुर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
*आपराधिक विवरण –*
1. मु0अ0सं0 249/2022 धारा 411/414 भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
उ0नि0 श्री अवधेश सिंह
का0 शैलेश कुमार सरोज