चाइनीज मांझे से हो रहे हादसे, आरपीएफ ने लोगों को किया जागरूक

गाजीपुर ।चाइनीज माझा के कारण हो रही दुर्घटनाओं के कारण आरपीएफ गाज़ीपुर प्रभारी अमित कुमार राय के नेतृत्व में रेलवे लाइन के किनारे पतंग उड़ाने वाले बच्चो और उनके अभिभावकों के मध्य आरपीएफ गाज़ीपुर सिटी के बल सदस्यो द्वारा जन जागरण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ज्ञात हो की चाइनीज मांझा में शीशे और स्टील का मिश्रण होता है जिस कारण पतंग कटने पर उसका धागा ट्रैक के ऊपर लगे हाई टेंशन बिजली के तारों में फसकर नीचे लटकता है जिसमे बिजली प्रवाहित हो जाती है। बच्चो द्वारा पतंग लूटने के दौरान वे इसके संपर्क में आते ही दुर्घटना का शिकार हो जाते है। उक्त प्रकार की दुर्घटना कई जगहों पर प्रकाश में आई है लिहाजा उक्त हो रहे दुर्घटना को रोकने के उद्देश्य से वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी डॉक्टर अभिषेक व सहायक सुरक्षा आयुक्त वाराणसी श्री उग्रसेन सिंह के आदेश पर आज सहायक उप निरीक्षक जयशंकर दुबे साथ स्टॉफ द्वारा महराजगंज फाटक के पास बिंद पुरवा, हेतिमपुर, बकराबाद, महराजगंज गावो के लोगो को उक्त के बाबत जागरूक किया गया।