अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
चन्दनी पब्लिक स्कूल में आयोजित होली महोत्सव में बच्चों ने जमकर की मस्ती

भांवरकोल (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में आयोजित होली महोत्सव में बच्चो ने जमकर अबीर, रंग और गुलाल संग खूब मस्ती की।स्कूल में छुट्टी का ऐलान होने के साथ ही बच्चों ने जमकर होली का त्यौहार मनाया।इस अवसर पर होली गीत —होली खेले रघुबीरा अवध में….की प्रस्तुति की गयी।प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय ने इस अवसर पर कहा कि होली आपसी भाईचारे और प्रेम का त्योहार है।विद्यालय के निदेशक नवीन राय ने होली की शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि मनोरंजन के साथ ही बच्चों का समुचित विकास हो ।इस अवसर पर अरविन्द राय ,मधाई सरकार यूसुफ्र,सईदा,दीपा,सतीश,संजू, पंचम,नैनिका,संजय,अजय,आशुतोष,वीरेंद्र ,संजीव ,अमरनाथ,नन्दिनी,अफ्रसाना,ज्योति ,राजेश साधु आदि उपस्थित रहे।
खबर के लिए संपर्क करें 9415806825 पर